


डूंगरपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नागरिया पंचेला में मंगलवार को एक दुखद घटना घटित हो गई। एक परिवार की दो नाबालिग बेटियों की सर्पदंश से मौत हो गई। नागरिया पंचेला निवासी कालूराम पुत्र हवजी कटारा ने बताया कि मंगलवार को वे अपनी पत्नी के साथ घर के पास ही खेतों में खेतीबाड़ी का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उनकी दो बेटियां मुन्ना (7 वर्ष) व रेखा (6 वर्ष) अपने माता-पिता के लिए घर से पानी लेकर खेत की ओर जा रही थी कि रास्ते में अचानक दोनों के चिल्लाने की आवाज आई। चिल्लाने पर माता-पिता एवं आसपास के लोग दौड़कर बच्चों के पास पहुंचे तब तक दोनों घायल अवस्था में वहीं गिर चुकी थी। पास में ही एक जहरीला सांप दिखाई दिया। दोनों बच्चियों को बेहोशी की हालत में तत्काल ही सीमलवाड़ा सीएचसी ले जाया गया जहां रास्ते में ही दोनों लड़कियों की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी भीवाराम वर्मा, चौरासी थाने से एएसआई जीवनलाल, करावाड़ा चौकी प्रभारी खुशपाल सिंह व परिजन सहित समाजसेवी पोपट खोखरिया, दिनेश रोत, कमलेश डिंडोर, गणेश अहारी समेत अन्य लोग सीमलवाड़ा अस्पताल पहुंचे। दोनों बेटियों के को मोर्चरी में रखवाया गया। पिता की रिपोर्ट के बाद दोनों लाशों का पोस्टमार्टम कर दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए। मृतका दोनों छोटी बहनें थी, एक बड़ी बहन है व दो बड़े भाई हैं। पिता खेती बाड़ी व मजदूरी कर ही परिवार का भरण पोषण करते हैं। मृतका मुन्ना जो कि मां बाडी केंद्र में पढ़ाई कर रही थी। घर में दो बेटियों की मौत होने पर मातम छा गया।
बताया जा रहा है कि माता-पिता के लिए घर से पानी लेकर जा रही दो बहनों में छोटी बहन को जहरीले सांप ने डस लिया था फिर बड़ी बहन उसे बचाने गई तो सांप ने उसे भी डस लिया। दोनों के चिल्लाने पर परिजन ओर ग्रामीण दौड़े।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
