
नैनीताल, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल पुलिस ने एक अस्वस्थ बुजुर्ग महिला को सुरक्षित चिकित्सालय पहुंचाकर सराहनीय मानवीय पहल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 79 वर्षीय बुजुर्ग महिला सांची जोशी गंभीर रूप से अस्वस्थ हैं और उन्हें तत्काल चिकित्सालय ले जाना आवश्यक है। युवक ने बताया कि पारिवारिक परिस्थितियों के कारण वह और उनके पिता, जो रीढ़ की बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें चिकित्सालय नहीं ले जा पा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा और क्षेत्राधिकारी नैनीताल सुमित पांडे के निर्देशन में थाना प्रभारी मनोज नयाल के नेतृत्व में टीम मौके पर भेजी गई। पुलिसकर्मियों ने 108 एम्बुलेंस मंगवाई और स्ट्रेचर की मदद से महिला को पैदल रास्ते से सुरक्षित सड़क तक लाकर एम्बुलेंस में बैठाया। इसके बाद उन्हें सुरक्षित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
