Haryana

पलवल में उधार के पैसे वापस नहीं मिले तो युवक ने की आत्महत्या

पलवल, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पलवल जिले के गोपीखेड़ा गांव में एक युवक ने उधार दिए पैसे वापस नहीं मिलने पर युवक ने जहर निगलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से दो पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें चार लोगों के नाम दर्ज हैं। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने चारों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान गैलपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो रोड़ी क्रेशर और सीमेंट का कारोबार करता था। 27 अक्टूबर को सुरेंद्र के चाचा इंद्र सिंह को फोन पर सूचना मिली कि सुरेंद्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। परिवारजन उसे तुरंत फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस जांच अधिकारी कन्हैया ने मंगलवार को जानकरी देते हुए बताया कि अस्पताल में मृतक के चाचा इंद्र सिंह ने लिखित शिकायत दी। सुसाइड नोट में सुरेंद्र ने बताया कि जोगिंदर ने पिछले साल धान खरीद के समय उससे 22 लाख रुपये उधार लिए थे, जो ब्याज सहित 30 लाख रुपये हो चुके थे। इसके अलावा, जोगिंदर ने दो बार में तीन लाख और दो लाख रुपये भी दो प्रतिशत ब्याज पर लिए थे। जब सुरेंद्र ने अपने पैसे मांगे, तो जोगिंदर उसे लगातार टालता रहा। करीब 15-20 दिन पहले जब उसने फिर से पैसे मांगे, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

सुरेंद्र ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसके परिवार को आरोपी से कुल 34 लाख रुपये दिलाए जाएं और उसे सख्त सजा दी जाए। उसने यह भी उल्लेख किया कि कारना गांव निवासी नवीन, मोहित और संदीप भी उस पर दबाव बना रहे थे कि वह अपनी बचत से डेढ़ लाख रुपये उधार दे। इन लोगों ने उसकी कारना गांव में उधारी रुकवा दी थी और लगातार मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। चांदहट थाना पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत और सुसाइड नोट के आधार पर जोगिंदर, नवीन, मोहित और संदीप के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top