
खाद्य मंत्री ने राहतगढ़ में सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य, रक्तदान एवं स्वच्छता अभियान में की सहभागिता
भोपाल, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में शनिवार को विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सहभागिता करते हुए सेवा, स्वच्छता और स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान जैसे कार्यों के माध्यम से जनता को सेवा, स्वच्छता और स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया। मंत्री राजपूत ने राहतगढ़ के सिविल अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया, जहां सैकड़ों युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जैसीनगर के रक्तदान रिकॉर्ड को तोड़ा। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और उनकी सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं।
खाद्य मंत्री राजपूत ने कहा कि जब किसी और के खून से बचती है आपनों की जान, तब समझ आता है क्या होता है रक्तदान। आवश्यकता के समय ही रक्तदान का महत्व समझ आता है। मंत्री राजपूत ने रक्तदान को जरूरतमंद मरीजों के लिए संजीवनी बताया। उन्होंने कहा कि राहतगढ़ में एकत्र रक्त निश्चित रूप से जरुरतमंदों के लिए वरदान सिद्ध होगा।
झाड़ू उठाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत
इस अवसर पर खाद्य मंत्री राजपूत ने अस्पताल परिसर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू उठाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने स्वच्छता को जन-जागरूकता का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए सभी से इसमें सहयोग करने की अपील की। उन्होंने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि माताएं-बहनें परिवार और समाज की नींव हैं, लेकिन अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों में व्यस्त रहने के कारण वे अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज करती हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और जनता से आग्रह किया कि अधिक से अधिक महिलाओं की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करें, क्योंकि स्वस्थ माताएं-बहनें ही स्वस्थ परिवार और देश का आधार हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व दैदीप्यमान सूर्य के समान
खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका नेतृत्व दैदीप्यमान सूर्य के समान है और जनता का उनके प्रति प्रेम इस बात की गवाही देता है कि यह युग पूर्ण रूप से ‘मोदीमय’ है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने अपना जन्मदिन मध्य प्रदेश के धार जिले में आदिवासी भाइयों के बीच मनाया, जहां उन्होंने ‘प्रधानमंत्री मित्र पार्क’ का भूमिपूजन किया, जिससे हजारों रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने ‘लोकल फॉर वोकल’ पहल के तहत दीपावली पर स्वदेशी वस्तुएं खरीदने की अपील की, ताकि देश की मिट्टी की खुशबू से बनी वस्तुओं को बढ़ावा मिले और भारत समृद्ध हो। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आम जनता मौजूद रही।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
