
रांची, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नवरात्र के पावन अवसर पर शनिवार को झारखंड के युवा लोक गायक आशुतोष द्विवेदी का नया सुमधुर देवी गीत कब अइबू मयरिया को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया।
रांची के एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट के संचालक रंजन कुमार ने पोस्टर का अनावरण किया और आशुतोष द्विवेदी ऑफिशियल यूट्यूब पर ऑनलाइन अपलोड कर गीत को रिलीज किया। इस मौके पर गायक आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि भारतीय लोक कल्याण संस्थान के सहयोग से भक्तिमय माहौल बनाने व नौ दिनों तक मां की उपासना करने की बात और माता दुर्गा की महिमा को जन-जन पहुंचाने के उदेश्य से ही इस देवी गीत को बनाया गया है।
रिलीज के मौके पर उम्मीद जताई गई कि आशुतोष द्विवेदी का यह गीत बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश के लोग काफी पसंद करेंगे। इस गीत के प्रोड्यूसर कुणाल सिंह, सचिव भारतीय लोक कल्याण संस्थान, लिरिक्स मुकेश, म्यूजिक हर्ष उपाध्याय, आशीर्वाद -दयानंद पांडेय, पुजारी शक्ति स्रोत संघ दुर्गा मंदिर कांके रोड रांची हैं।
———–
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
