
मुरादाबाद, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के जिला मुख्यालय बहजोई में शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार की मंशा के खिलाफ जो भी बोलेगा, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यह कोई लोकतन्त्र नहीं है। यह तानाशाही की स्थिति पैदा हो गई है।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने आज गुन्नौर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक राम खिलाड़ी यादव के बेटे प्रवेश यादव के अस्पताल का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के बाद पत्रकाराें से वार्ता करते हुए प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि यहां पर एक ऐसे अस्पताल का निर्माण हुआ है जिसके बाद लोगों को अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
वहीं बरेली में कांवड़ को लेकर कविता सुनाने वाले शिक्षक के विषय में सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जो भी सरकार की मंशा के खिलाफ बोलेगा, उसके खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा। यह कोई लोकतन्त्र नहीं है। यह तानाशाही की स्थिति पैदा हो गई है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
