
भागलपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में आयोजित 36वां अखिल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का चैंपियन बनने का गौरव पश्चिमी उत्तरप्रदेश को मिला।
समापन सत्र के अवसर पर रविवार को सतीश चौबे, प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, खेल पर्यवेक्षक कृपा शंकर शर्मा, जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, सचिव उपेंद्र रजक, उपाध्यक्ष प्रोफेसर कौशलेंद्र कुमार एवं तिलक राज वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों को संबोधित करते हुए कृपा शंकर शर्मा ने कहा कि आज के दौर में खेल का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है। परंतु उसे क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ने के लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होती है।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी अपने खामियों का अवलोकन करना चाहिए। अपने अभ्यास और परिश्रम के अनुसार छात्रों ने अपना स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालक वर्ग में उत्तराखंड ने प्रथम स्थान, तमिलनाडु ने द्वितीय तथा कर्नाटक प्रदेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में उत्तराखंड ने प्रथम स्थान, कर्नाटक ने द्वितीय स्थान तथा राजस्थान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 में राजस्थान ने प्रथम स्थान, पंजाब में द्वितीय स्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर 17 के बालिका वर्ग में पूर्वी उत्तर प्रदेश के छात्रों ने प्रथम स्थान, राजस्थान ने द्वितीय स्थान तथा दिल्ली के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालक वर्ग में पश्चिम उत्तर प्रदेश ने प्रथम स्थान, राजस्थान ने द्वितीय स्थान तथा कर्नाटक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में पूर्वी उत्तर प्रदेश ने प्रथम स्थान, दिल्ली ने द्वितीय स्थान तथा तमिलनाडु के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी सफल छात्रों को शुभकामना संदेश दिया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा,शशि भूषण मिश्रा, शांतनु आनंद, कार्यक्रम प्रमुख अजय कुमार, चंदन पांडे एवं सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
