Maharashtra

विशेष किराए पर दो जोड़ी गणपति स्‍पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई, 20 अगस्त, (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे द्वारा गणेशोत्सव के दौरान उधना-रत्नागिरी और विश्वामित्री-रत्नागिरी स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर और 2 जोड़ी गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 09022 उधना-रत्नागिरी स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को उधना से 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20:00 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09021 रत्नागिरी-उधना स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को रत्नागिरी से 21:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:20 बजे उधना पहुंचेगी। उपर्युक्‍त जोड़ी ट्रेनें 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2025 तक चलेंगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वलसाड, वापी, दहानू रोड, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून और संगमेश्वर रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं। इसी तरह ट्रेन संख्या 09120 विश्वामित्री- रत्नागिरी स्पेशल प्रत्येक सोमवार को विश्वामित्री से 08:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20:00 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09119 रत्नागिरी-विश्वामित्री स्पेशल प्रत्येक सोमवार को रत्नागिरी से 21:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:45 बजे विश्वामित्री पहुंचेगी। उपर्युक्‍त जोड़ी ट्रेनें 25 अगस्त और 8 सितंबर, 2025 तक चलेंगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, दहानू रोड, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून और संगमेश्वर रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं। ट्रेन संख्या 09022 एवं 09120 की बुकिंग पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top