Maharashtra

बांद्रा टर्मिनस एवं जोधपुर के बीच सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई, 31 अक्टूबर, (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस एवं जोधपुर स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर एक स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा, ट्रेन संख्या 09007/09008 वलसाड-खातीपुरा के फेरों को मौजूदा समय, ठहराव और संरचना के अनुसार विस्‍तारित किया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्या 04834 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्‍ट स्पेशल सोमवार, 03 नवम्‍बर, 2025 को बांद्रा टर्मिनस से 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:25 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 04833 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्पेशल, रविवार 02 नवम्‍बर, 2025 को जोधपुर से 06:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, वनस्थली निवाई, दुर्गापुरा, जयपुर, आसलपुर जोबनेर, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना और मेड़ता रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्‍लास कोच होंगे।

एक अन्य निर्णय के तहत ट्रेन संख्या 09007 वलसाड-खातीपुरा स्पेशल के फेरों को 27 नवम्‍बर, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09008 खातीपुरा-वलसाड स्पेशल के फेरों को 28 नवम्‍बर, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्‍या 04834 और ट्रेन संख्‍या 09007 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 1 नवम्‍बर, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top