Maharashtra

बोईसर-वाणगांव के बीच ओवरहेड वायर टूटने से पश्चिम रेलवे की ट्रेनों पर असर

मुंबई, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) ।पालघर. बोईसर और वाणगांव स्टेशन के बीच शनिवार को ओवरहेड वायर टूट जाने से पश्चिम रेलवे की गुजरात की ओर जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। इस तकनीकी खामी के चलते लोकल ट्रेनें समेत कई लंबी दूरी की गाड़ियां पालघर, बोईसर और वाणगांव स्टेशनों पर रोक दी गईं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वायर की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर जारी है और सेवाएं बहाल करने में लगभग दो घंटे का समय लग सकता है। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और रेलवे की ओर से किए जा रहे अनाउंसमेंट पर ध्यान दें।

उधर, प्लेटफॉर्म पर अचानक बढ़ी भीड़ से यात्रियों को असुविधा हो रही है, लेकिन रेलवे ने मदद और जानकारी के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया है। स्थिति सामान्य होते ही सभी ट्रेनें फिर से तय समय पर चलने लगेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top