वॉशिंगटन, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मॉरिसी ने घोषणा की है कि उनकी सरकार 300 से 400 नेशनल गार्ड सैनिकों को अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. भेज रही है। यह तैनाती ट्रंप प्रशासन के अनुरोध पर की जा रही है।
गवर्नर कार्यालय के बयान के अनुसार, यह कदम “जन सुरक्षा और क्षेत्रीय सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता का प्रदर्शन” है। इसके तहत प्रशिक्षित कर्मियों के साथ आवश्यक उपकरण और विशेष प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा।
गवर्नर प्रवक्ता ड्रयू गैलंग ने बताया कि शुक्रवार देर रात आदेश मिलने के बाद नेशनल गार्ड तेजी से उपकरण और सैनिकों की तैनाती की तैयारियां कर रहा है।
इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह वॉशिंगटन में सैकड़ों नेशनल गार्ड सैनिक तैनात करेंगे और अस्थायी तौर पर शहर के पुलिस विभाग का नियंत्रण अपने हाथों में लेंगे। उन्होंने इसे राजधानी में अपराध और बेघर लोगों की समस्या से निपटने के लिए आवश्यक कदम बताया था।
व्हाइट हाउस ने शनिवार को कहा कि अतिरिक्त नेशनल गार्ड सैनिकों को वॉशिंगटन भेजा जाएगा ताकि “संघीय परिसंपत्तियों की सुरक्षा, कानून प्रवर्तन अधिकारियों के लिए सुरक्षित माहौल और अपराध को रोकने के लिए दृश्यमान उपस्थिति” सुनिश्चित की जा सके।
हालांकि अमेरिकी न्याय विभाग के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2024 में वॉशिंगटन में हिंसक अपराध पिछले 30 वर्षों के निचले स्तर पर था। डी.सी. तकनीकी रूप से स्वशासित संघीय जिला है, लेकिन अमेरिकी कांग्रेस के अधिकार क्षेत्र में आता है।
शुक्रवार को डी.सी. प्रशासन और ट्रंप सरकार के बीच हुई बातचीत में यह सहमति बनी कि मेयर म्यूरियल बाउजर द्वारा नियुक्त पुलिस प्रमुख पद पर बने रहेंगे। इससे पहले डी.सी. के अटॉर्नी जनरल ब्रायन श्वाल्ब ने पुलिस विभाग के संघीय अधिग्रहण को रोकने के लिए मुकदमा दायर किया था।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
