
पश्चिम चम्पारण(बगहा/बेतिया),13 अगस्त (Udaipur Kiran) । अगामी विधान सभा आम चुनाव एवं विभिन्न पर्व त्योहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने 11 अपराधकर्मी को बिहार अपराध अधिनियम-2024 की धारा-03 (3) के तहत थाना बदर कर दिया है।
इन अपराधकर्मियों के विरूद्व भारतीय दण्ड संहिता, आर्म्स एक्ट, आईटी एक्ट एवं मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत कई मामलें दर्ज है, जिसमें ये सभी जमानत पर बाहर है। पुलिस अधीक्षक से इन अपराधकर्मियों को थाना बदर करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था, जिसकी सुनवाई की गयी, किन्तु ये अपराधकर्मी अपना बचाव करने में असफल रहे। कारवाई करते हुए इन्हें तीस नवम्बर तक के लिए थाना बदर कर दिया गया है। इस दौरान इन्हें सम्बद्व थाने में जाकर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 11 बजे के बीच तथा संध्या में 5 बजे से 6 बजे के बीच अपनी हाजिरी दर्ज करानी होगी।इसके अनुपालन के अनुश्रवण का निदेश पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण, बेतिया/बगहा को दिया गया है।
थाना बदर हुए अपराधकर्मियों की सूची
नवीन महतो उर्फ नवीन खरवार, पिता-रामधनी महतो, ग्राम-भुस्की, थाना-मटियरिया को बैरिया थाना।
अशोक राम, पिता-रामदत राम, ग्राम-सेमरी मन, थाना-नवलपुर को सहोदरा थाना
राजकुमार महतो, पिता-स्व टुन्ना महतो, ग्राम-नोनियाडीह, थाना-कालीबाग को भंगहा थाना
किसमार महतो, पिता-स्व जगरनाथ महतो, ग्राम-नोनियाडीह, थाना-कालीबाग को कंगली थाना
मिठु ओझा, पिता-ब्रिजेश्वर ओझा, ग्राम
यादोछापर, थाना-कुमारबाग को इनरवा थाना
अशोक साह, पिता-ललीता सिंह, ग्राम-मटियरिया, थाना-नौरंगिया को भितहां थाना
राजेश राम, पिता-घरभरन राम, ग्राम
-भड़छी, थाना-लौकरिया को पिपरासी थाना
गुड्डु उरांव, पिता-रामदेव उरांव, ग्राम-धंगड़हिया, थाना-वाल्मीकिनगर को ठकराहां थाना
आलोक झा, पिता-स्व तपेश्वर झा, ग्राम
-बढ़ई टोला बानुछापर को मटियरिया थाना
शिबु गोड़, पिता-ठगई गोड़, ग्राम-लक्ष्मीपुर वार्ड नं-02, थाना-भितहां को वाल्मीकिनगर थाना
उमेश महतो, पिता-अलगू महतो, ग्राम-मिश्रौली, थाना-शनिचरी को सहोदरा थाना।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
