West Bengal

पश्चिम बंगाल डाक मंडल नवंबर में राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन करेगा

डाकघर

कोलकाता, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल डाक मंडल नवंबर में 10वीं राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘बंगोपेक्स-2025’ का आयोजन करेगा। यह प्रदर्शनी 14 से 17 नवंबर तक कोलकाता के साइंस सिटी में आयोजित की जाएगी।

मुख्य डाक महाप्रबंधक अशोक कुमार ने बुधवार को योगायोग भवन, कोलकाता में ‘बंगोपेक्स-2025’ की विवरण पुस्तिका (प्रॉस्पेक्टस) जारी की। इसमें प्रदर्शनी से जुड़ी सभी विस्तृत जानकारियां दी गई हैं।

गौरतलब है कि, डाक विभाग की सचिव वंदिता कौल ने 23 सितंबर को 10वीं राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘बंगोपेक्स-2025’ का लोगो वर्चुअल माध्यम से जारी किया था।

प्रदर्शनी का उद्देश्य डाक टिकटों के माध्यम से बंगाल, सिक्किम और अंडमान-निकोबार की संस्कृति, विरासत और संभावनाओं का उत्सव मनाना है।———————-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top