West Bengal

पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद घोषित किए प्रथम चरण के परिणाम, 93.72 प्रतिशत उत्तीर्ण

कोलकाता, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । परीक्षा समाप्त होने के मात्र 39 दिनों बाद पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को प्रथम चरण (पहले सेमेस्टर) के परिणाम घोषित किए। परिषद अध्यक्ष ने विद्यासागर भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में औपचारिक रूप से नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि इस बार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.72 रहा है। शीर्ष दस स्थानों में कुल 69 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है।

परिषद के अनुसार, उत्तीर्ण प्रतिशत के आधार पर दक्षिण 24 परगना जिला पहले स्थान पर रहा, जबकि दूसरे स्थान पर नदिया जिला रहा। कोलकाता इस सूची में 12वें स्थान पर है, जहां कुल 93.77 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह परिणाम केवल लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार किया गया है। परिणाम शुक्रवार दोपहर 2 बजे से ऑनलाइन उपलब्ध है।

इस वर्ष पहली बार उच्च माध्यमिक परीक्षा सेमेस्टर पद्धति में आयोजित की जा रही है। प्रथम चरण की परीक्षा 22 सितंबर को समाप्त हुई थी। उस समय ही संकेत दिया गया था कि परिणाम अक्टूबर के अंत तक जारी किए जाएंगे, और परिषद ने उसी अनुसार समय पर नतीजे प्रकाशित किए।

परिषद अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय को परिणाम ऑनलाइन भेजे जा रहे हैं और दोपहर दो बजे से स्कूल मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

नए नियमों के अनुसार, इस वर्ष से कक्षा 11 और 12 में कुल चार सेमेस्टर होंगे। इनमें तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर के अंकों को मिलाकर अंतिम उच्च माध्यमिक परिणाम तैयार किया जाएगा। सितंबर में संपन्न हुई परीक्षा तृतीय सेमेस्टर की थी, जबकि चौथा सेमेस्टर मार्च 2026 में आयोजित होगा। प्रथम चरण की परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित थी और उत्तर शीट पर दिए गए थे।————————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top