नई दिल्ली, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार को गिरी इमारत में मामले में रविवार देर रात एक और
की मौत हो गई। घटना में 14 महीने का मासूम बच्चा जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था उसकी रविवार देर रात मौत हो गई। मरने वाले बच्चे की पहचान अहमद के रूप में हुई।
इससे पहले अस्पताल में डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित किया था। जिसमें परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी और उनके चार बच्चे शामिल हैं। मृतकों में इमारत के मालिक अब्दुल मतलूब (50), उनकी पत्नी राबिया (46), बेटे जावेद (23) और अब्दुल्ला (15), बेटी जुबिया (27) और दो साल की पोती फोजिया शामिल थी। वहीं, मतलूब के बेटे परवेज (32), नावेद (19), परवेज की पत्नी सिजा और उनका एक साल का बेटा अहमद, और पड़ोसी परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हैं।
——————-
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
