
नई दिल्ली, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को हुई बिकवाली के बावजूद साप्ताहिक आधार पर लगातार तीसरे सप्ताह बढ़त का सिलसिला जारी रहा। इस तरह पिछले 5 महीने के दौरान पहली बार शेयर बाजार लगातार तीसरे सप्ताह बढ़त हासिल करने में सफल हुआ। शेयर बाजार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने और घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी की वजह से काफी सहारा मिला।
इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली का कोई निगेटिव असर नहीं पड़ना भी शेयर बाजार की तेजी के लिए काफी सहायक सिद्ध हुआ। 15 से 19 सितंबर तक के कारोबार के बाद सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 721.53 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,626.23 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 213.05 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,327.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पिछले सप्ताह के कारोबार में बीएसई का लार्ज कैप इंडेक्स 1.10 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी हासिल करके बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल हुंडई मोटर इंडिया, इटरनल, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, स्विगी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, बैंक ऑफ बड़ौदा, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार में दो प्रतिशत की साप्ताहिक मजबूती हासिल करने में सफल रहा। इस इंडेक्स में शामिल आईआरएम एनर्जी, बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया), रैमको सिस्टम, सिंधु ट्रेड लिंक्स, रेडिंग्टन, हाईटेक पाइप्स, वेलस्पन एंटरप्राइजेज, शालीमार पेंट्स रेड टेप और बजाज कंज्यूमर केयर के शेयर साप्ताहिक आधार पर 15 से 36 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। दूसरी ओर बामरलारी इन्वेस्टमेंट, एलई ट्रैवेन्यू टेक्नोलॉजी, इक्सिगो, केआर रेल इंजीनियरिंग, ड्रीम फोक्स सर्विसेज और केआरबीएल के शेयर साप्ताहिक आधार पर 9 से लेकर 12 प्रतिशत तक की गिरावट का शिकार हो गए।
सेक्टोरल फ्रंट की बात करें, तो निफ्टी के एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स 19 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार के बाद साप्ताहिक आधार पर 5 प्रतिशत, निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 4 प्रतिशत, निफ्टी का डिफेंस इंडेक्स 3.4 प्रतिशत, निफ्टी का एनर्जी तथा ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुए। पिछले सप्ताह के कारोबार के बाद देश की टॉप 10 कंपनियों में शामिल में से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक मार्केट कैप के मामले में दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, टाइटम कंपनी और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली।
स्टॉक मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों के कारोबार की बात करें, तो एफआईआई की निकासी लगातार 12वें सप्ताह भी जारी रही। इस सप्ताह विदेशी निवेशकों ने 1,327.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 23वें सप्ताह भी खरीदारी जारी रखी। इस सप्ताह डीआईआई ने स्टॉक मार्केट में 11,177.37 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
