HEADLINES

कर्नाटक के बुनकर ने बनाई अनोखी साड़ी, पल्लू व बार्डर पर लिखा ‘आरएसएस 100’

Sarri

बागलकोट, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कर्नाटक राज्य के बागलकोट जिले के इलाकल के एक बुनकर ने एक अनोखी साड़ी तैयार की है। कलाकार ने

इस साड़ी के पल्लू और बार्डर पर आरएसएस-100 लिखा है। कलाकार ने इस साड़ी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शताब्दी वर्ष काे

दर्शाया है।

मंगलवार काे यहां रचनात्मक बुनकर मेघराजा ने अपनी इस अनाेखी साड़ी काे पत्रकाराें के सामने प्रदर्शित किया। रचनात्मक बुनकर मेघराजा ने रेशम के धागों से बुनी इलकल साड़ी के पल्लू और बॉर्डर पर आरएसएस-100 लिखा है। बुनकर ने बताया कि इससे पहले वह राम मंदिर और तिरंगे झंडे की छवि वाली साड़ी तैयार की थी। इस साड़ी काे तैयार करने वाले बुनकर की खूब सराहना हो रही है। इससे इलाकल की पारंपरिक सूती-रेशमी साड़ियों काे बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा

Most Popular

To Top