कोलकाता, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल में अगले दो से तीन दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। शुक्रवार को यह जानकारी मौसम विभाग के एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी के अनुसार, दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्से जिनमें कोलकाता भी शामिल है, शनिवार सुबह तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ गर्जन और हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, उप-हिमालयी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि इसके बाद अगले सप्ताह से पूरे राज्य में मुख्य रूप से शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है।
पिछले सप्ताह उत्तर बंगाल में मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति बनी थी, जिसमें अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटों में पश्चिम मिदनापुर जिले के कलाईकुंडा में सर्वाधिक 23 मिमी वर्षा दर्ज की गई। पूर्व मिदनापुर के कांथी में 22 मिमी और उत्तर 24 परगना के दमदम में 18 मिमी वर्षा हुई। उत्तर बंगाल के जिलों में इस अवधि के दौरान बारिश नहीं हुई।——————-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
