HimachalPradesh

हिमाचल में 16 अक्तूबर तक साफ रहेगा मौसम, केलंग में माइनस में पारा

शिमला में खिली धूप

शिमला, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित राज्य के मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में शुक्रवार सुबह से मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिल रही है। हालांकि उच्च पर्वतीय इलाकों में बादल छाए हैं। जनजातीय इलाकों में बीती रात से बर्फबारी नहीं हुई है। मौसम विभाग ने आज राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। हालांकि कल 11 अक्तूबर से मौसम राहत देगा। 11 से 16 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में सुधार आएगा, वहीं न्यूनतम तापमान में भी उछाल आने की संभावना है।

पिछले दिनों हुई बारिश-बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आ गई है, जिससे खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में ठंड का असर बढ़ गया है। शुक्रवार को लाहौल स्पीति जिला के मुख्यालय केलंग में न्यूनतम तापमान -2.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। ये राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा। इसके अलावा लाहौल स्पिति के ही कुकुमसेरी में -0.6 डिग्री, ताबो में 1.5, कल्पा में 2.9 डिग्री, मनाली में 5.9, रिकांगपिओ में 6.3, नारकण्डा में 7.6, भरमौर में 8.1, पालमपुर में 9.5, कुफ़री में 9.9, सराहन में 10, शिमला में 11.5, सोलन में 11.6, जुब्बड़हट्टी में 12.2, कांगड़ा में 12.8, सुंदरनगर में 13.2, हमीरपुर व ऊना में 13.7, मंडी में 14.5 और बरठीं में 15.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top