HimachalPradesh

हिमाचल में दिवाली तक साफ रहेगा मौसम

शिमला में मौसम

शिमला, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश में इस बार दिवाली का पर्व खुशनुमा मौसम के बीच मनाया जाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में दिवाली तक मौसम साफ बना रहेगा और बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। इससे लोगों को पर्व के दौरान घूमने-फिरने, खरीदारी और सफर में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

मौसम विभाग के अनुसार 19 अक्तूबर तक प्रदेश के सभी भागों में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान दिन के समय धूप खिली रहेगी, जिससे अधिकतम तापमान में हल्का उछाल आएगा। हालांकि सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास बना रहेगा और न्यूनतम तापमान में कोई खास अंतर नहीं आएगा।

इस बीच बीते 24 घंटों के दौरान भी राज्य भर में मौसम पूरी तरह साफ रहा और कहीं से भी बारिश या बर्फबारी की कोई सूचना नहीं मिली। राज्य के अधिकतर हिस्सों में दिनभर हल्की धूप खिली रही, जिससे लोगों को हल्की गर्मी का भी अनुभव हुआ।

सोमवार को राज्य के औसतन अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। उना और हमीरपुर में दिन का तापमान सबसे अधिक रहा, जहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री रहा, जबकि सुंदरनगर में 28.8, भुंतर में 28.2, कल्पा में 21.8, धर्मशाला में 28, नाहन में 26.7, सोलन में 27, मनाली में 21.6, कांगड़ा में 29, मंडी में 25.8, बिलासपुर में 30.5, जुब्बड़हट्टी में 24, कुफरी में 17.5, नारकंडा में 18.4, भरमौर में 22.5, रिकांगपिओ में 24.9 और धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा। पर्व से पहले और उसके दिन मौसम के साफ रहने से लोगों को जहां राहत मिलेगी, वहीं पर्यटन और व्यापार से जुड़े लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top