-पुलिस ने हेड कांस्टेबल समेत परिवार के सदस्यों पर दर्ज की एफआईआर
गुरुग्राम, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । यहां पुरानी पुलिस लाइन में बने एक फ्लैट से पुलिस ने हथियार और नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कांस्टेबल व उसके परिवार के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल पोखर सिंह के नाम से यहां पुलिस लाइन में फ्लैट अलॉट किया हुआ है। उसमें वह परिवार के साथ रहता है। एक शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसके फ्लैट में छापेमारी की। पुलिस ने मौके से मिली सामग्री को जब्त करके जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। इस मामले में शिकायत करने वाले एक व्यक्ति ने वीडियो जारी किया। वीडियो में पुलिस फ्लैट की तलाशी लेते नजर आ रही है। वहां पर कुछ संदिग्ध सामान नजर आ रहा है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तरह की सामग्री आखिर हेड कांस्टेबल के पास कहां से आई। उसके तार किससे जुड़े हैं, यह भी जांच की जा रही है। वह इस सामग्री का कहां इस्तेमाल करर हा था। सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण ने शुक्रवार को बताया कि एक शिकायत पुलिस थाना में दी गई थी। उसी के आधार पर केस दर्ज किया गया है। फ्लैट में कुछ नशीला पदार्थ व कारतूस बरामद हुए हैं। एक खिलौने जैसी पिस्टल भी मिली है। पूरी सामग्री को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है।
(Udaipur Kiran)
