Madhya Pradesh

मध्‍य प्रदेश में मौसम का स्ट्रांग सिस्टम पड़ा कमजोर, अगले चार दिन हल्की बारिश का दौर रहेगा जारी

मौसम (फाइल फोटो)

– प्रदेश में अब तक इस मानसूनी सीजन में 43.5 इंच हो चुकी बारिश

भोपाल, 20 सितम्‍बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मौसम का स्ट्रांग सिस्टम कमजोर पड़ गया है। इस वजह से प्रदेश में अब हल्की बारिश का दौर चल रहा है। सितंबर का यह महीना प्रदेश में मानसून के अंतिम चरण में है, जहां औसतन 6 से 8 दिनों में बारिश दर्ज की जाती है। मौसम विभाग का कहना है कि आज शनिवार को राज्य में बादल छाए रहेंगे और दिनभर गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश का दौर जारी रह सकता है। कही भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-दक्षिण ट्रफ प्रदेश से गुजर रही है। वहीं, उत्तरी-दक्षिणी हिस्से में दो चक्रवात भी एक्टिव है, लेकिन यह स्ट्रॉन्ग नहीं है। इस वजह से अगले चार दिन तक भारी बारिश का दौर नहीं रहेगा। हालांकि, लोकल सिस्टम के सक्रिय होने से कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है। शुक्रवार को 10 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। छतरपुर के खजुराहो और बड़वानी के सेंधवा में तेज बारिश का दौर रहा। एबी रोड स्थित बिजासन घाट क्षेत्र में डेढ़ घंटा मूसलाधार पानी गिरा। वहीं, खजुराहो के रनगुवां बांध के तीन गेट खोल दिए गए।

इधर, राजधानी भोपाल के भदभदा डैम का एक गेट फिर से खोला गया। इस सीजन में चार बार गेट खुल चुके हैं। भोपाल में शाम को तेज बारिश हुई। बैतूल में सवा इंच और रतलाम-छिंदवाड़ा में 1-1 इंच पानी गिर गया। नर्मदापुरम के पचमढ़ी, शिवपुरी, जबलपुर, छतरपुर के नौगांव, सीधी, बड़वानी में भी हल्की बारिश हुई। प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में औसत 43.5 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 7.5 इंच ज्यादा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आखिरी सप्ताह में पूरे प्रदेश में तेज बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है। वहीं, प्रदेश में तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। आर्द्रता का स्तर 80-90 प्रतिशत तक पहुंच सकता है, जिससे उमस भरी गर्मी का अहसास होगा।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top