

पटना, 29 जून (Udaipur Kiran) ।
स्वदेशी सुरक्षा और स्वावलंबन अभियान, बिहार के द्वारा रविवार बिहार विधान परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हमें भारतीय होने का विश्वास बने रहना चाहिए और अपना आत्मविश्वास भारत पर बढ़ाना चाहिए। यही देश की आवश्यकता है।
राज्यपाल ने कहा कि बीते 34 वर्षों से स्वदेशी जागरण मंच यही कार्य कर रहा है। स्वदेशी नाम से अभियान बंगाल विभाजन के समय सन 1905 के साथ शुरू हुआ। लेकिन लंबे समय से विदेशी शासन में रहने के कारण आत्मविश्वास भी घटा है, और आत्म सम्मान से रहने में भी कमी आई है।
मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आज जरूरत है कि स्वदेशी को अपने जीवन का हिस्सा बनाया जाए, दैनिक जीवन में इसके प्रयोग को बढ़ाया जाए। वर्तमान बिहार सरकार कुएं, तालाब और नहर के रख-रखाव के द्वारा पुरातन को युगानुकूल भी कर रहा है। उनका सुंदरीकरण करते हुए तालाब एक पर्यटन के रूप में विकसित करने का योजना चल रही है।
बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत जैसे दूरदर्शी विचारों से प्रेरित यह आयोजन स्थानीय उत्पादों के संवर्धन, स्वदेशी विचारधारा के प्रचार-प्रसार और राष्ट्र के आर्थिक स्वालंबन की दिशा में एक प्रभावी प्रयास सिद्ध होगा। जिससे आने वाले समय में मेक इन इंडिया को संबल प्राप्त होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह डॉ मोहन सिंह ने कहा कि संघ के 100वें वर्ष में स्व-जागरण का अभियान चल रहा है। स्वदेशी जागरण मंच इस कार्य को पूरी लगन और निष्ठा से कर रहा है। हमें अपने जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग बढ़ाना चाहिए।
स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संगठनमंत्री अजय कुमार ने कहा कि अब समय आ गया है कि स्वदेशी-विदेशी पत्रक को लेकर घर-घर, दुकान-दुकान, विद्यालय-विद्यालय चलाया जाए तथा स्वदेशी का संकल्प कराया जाए, जिससे जीवन में स्वदेशी का अभ्यास बढे।
अध्यक्षीय उद्बोधन में अरुण ओझा ने कहा कि स्वदेशी ने स्वालंबन का रास्ता पकड़ा है, जो हमें नए-नए अवसरों से परिचय कराएगा। उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव सचिव मुकुंद मिश्रा जी कैट के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा और कार्यक्रम का संयोजन कर रहे पूर्व एमएलसी डॉक्टर रूपेंद्र प्रसाद ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ देवेश कुमार और डॉ प्रवीण पटेल ने किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघ क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख राणा कुमार और स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संयोजक अमरेंद्र सिंह सहित सुनील सिन्हा, संदीप कुमार, डॉ संजीव सिंह, हिंदवानी, यशराज ललित सिंह, रूपेश, विनय कुमार, संगीता झा एवं स्वदेशी अभियंकन के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
