Uttar Pradesh

हम स्वदेशी वस्तुओं को ज्यादा से ज्यादा अपनाएं : मीना चौबे

कार्यशाला में महानगर अध्यक्ष प्रदीप एवं पदाधिकारी

वाराणसी, 29 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष कुसुम सिंह पटेल के नेतृत्व में सिगरा स्थित कार्यालय पर आत्मनिर्भर भारत – महिला कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री मीना चौबे और महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी ने नारी शक्ति से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और उपयोग में लाने का आह्वाहन किया।

प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में सम्मान प्राप्त किया है। अब हमारे प्रधानमंत्री चाहते हैं कि हम स्वदेशी वस्तुओं को ज्यादा से ज्यादा अपनाएं। हमें प्रधानमंत्री के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है। छठ और दीवाली में भारत में बने हुए दीये और सूप ने कई अरबों का व्यापार बढ़ाया है। स्वदेशी को अपनाने से देश का धन देश में ही रहेगा।

महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने नारी शक्ति को प्रणाम करते हुए कहा कि वाराणसी सहित प्रदेश एवं देश की नारी शक्ति चाहे तो घर-घर में विदेशी सामान की छुट्टी हो जाए और स्वदेशी सामान पहुंचने लगे। भारत आत्मनिर्भर बनकर विश्व की प्रथम आर्थिक शक्ति की ओर अग्रसर हो जाए।

कार्यक्रम का संचालन नेहा कक्कड़ एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री महिला मोर्चा प्रज्ञा पांडे ने किया। कार्यशाला में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय मंत्री पूजा दीक्षित, संध्या तिवारी, साधना पांडे, सीमा वर्मा, रेखा सोनी, बबीता चौरसिया, मंजू मिश्रा, सुनंदा आरती राय, अमृता श्रीवास्तव, दीपशिखा, राधा देवी, सुमन, ऊषा, गौरी यादव इत्यादि मौजूद रही।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top