Jharkhand

हमें महापुरुषों का सम्मान करने के लिए भाजपा से सीखने की जरूरत नहीं : झामुमो

विनोद पांडे की फाइल फोटो

रांची, 29 जून (Udaipur Kiran) । कोलियरी मजदूर यूनियन के महाधिवेशन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से लगाए गए आरोपों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कड़ा जवाब दिया है। पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने रविवार को साफ शब्दों में कहा कि महाधिवेशन के मंच पर भगवान बिरसा मुंडा, बाबासाहेब अंबेडकर, सिद्धू-कान्हू सहित तमाम महापुरुषों की तस्वीरें श्रद्धा और सम्मान के साथ प्रदर्शित की गई थीं। वे मंच की शोभा थीं और उनका कहीं कोई अपमान नहीं हुआ है।

उन्होंने भाजपा के आरोपों को पूरी तरह से झूठा और भ्रामक बताते हुए कहा कि यह झारखंड की जनता को गुमराह करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि झामुमो की विचारधारा ही इन महापुरुषों के बलिदानों पर आधारित है और हम उनके दिखाए मार्ग पर ही संघर्ष कर रहे हैं।

विनोद पांडेय ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हमें महापुरुषों का सम्मान करने के लिए भाजपा से सीखने की जरूरत नहीं है। असली अपमान तब होता है जब आदिवासी अधिकारों और सामाजिक न्याय की भावना को बार-बार कुचला जाता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संवेदनशील मुद्दों पर सस्ती राजनीति कर रही है और शहीदों के नाम पर झूठ फैलाकर राज्य की जनता को भ्रमित करना चाहती है। उन्होंने भाजपा से आग्रह किया कि तथ्यों की जांच किए बिना झूठा प्रचार करना बंद करें। झामुमो अपने शहीदों और महापुरुषों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध था, है और हमेशा रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top