Uttar Pradesh

जनसेवा का सही मार्ग अपनाने वाले कार्यकर्ताओं पर हमें गर्व है : अनुप्रिया पटेल

अपना दल (एस) की मासिक संगठन समीक्षा बैठक को सम्बोधित करती केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल।

– अपना दल (एस) की मासिक संगठन समीक्षा बैठक संपन्न

मीरजापुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । अपना दल (एस) की मासिक संगठन समीक्षा बैठक रविवार को रेलवे स्टेशन दक्षिणी प्रवेश द्वार स्थित पथरहिया परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने की, जबकि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल रहीं। इस अवसर पर छानबे विधायक रिंकी कोल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। बैठक का संचालन कार्यवाहक प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद ने किया।

बैठक की शुरुआत महापुरुषों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि बैठक के दो मुख्य एजेंडे रहे – सदस्यता अभियान और बाढ़ पीड़ितों की सेवा कार्यों का मूल्यांकन। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत कार्यों में कार्यकर्ताओं ने विषम परिस्थितियों में भी डटे रहकर बाढ़ प्रभावित परिवारों तक राशन, दवाइयां और जरूरी सामग्री पहुंचाई। “हमें गर्व है ऐसे कार्यकर्ताओं पर जिन्होंने जनसेवा का सही मार्ग अपनाया, क्योंकि राजनीति का वास्तविक अर्थ ही जनसेवा है,”।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यह उनके लिए भावुक पल था जब उन्होंने देखा कि कार्यकर्ता गहरे पानी में उतरकर भी पीड़ितों तक सहायता पहुंचा रहे थे। उन्होंने याद दिलाया कि कोरोना काल में भी कार्यकर्ताओं ने इसी भावना से सेवा कार्य किया था।

उन्होंने सभी से अपील की कि भविष्य में किसी भी आपदा या संकट की घड़ी में इसी प्रकार जनता के बीच खड़े होकर सेवा करें। साथ ही सदस्यता अभियान को लेकर विश्वास जताया कि कार्यकर्ता लक्ष्य को अवश्य पूरा करेंगे।

इस अवसर पर बाढ़ राहत कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जनसेवी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर जिला अध्यक्ष राम लौटन बिंद ने राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, विधानसभा, जोन, सेक्टर और बूथ स्तर तक के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top