
आए दिन हो रही दुर्घटनाएं, युवक की मौत पर मंत्री गंगवा का बयान संवेदनहीनता का प्रतीकअनावश्यक रूप से बनाए स्पीड ब्रेकरों को तुरंत हटवाएं विभागीय अधिकारीहिसार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी के सदस्य वजीर सिंह पूनिया ने नजदीकी गांव आर्य्रनगर में कुछ ही दूरी पर बनाए गए एक दर्जन स्पीड ब्रेकरों व उनसे हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में इन ब्रेेकरों की वजह से एक युवा की दुखद मौत हो गई लेकिन प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री लापरवाही से कह रहे हैं कि ऐसे हादसे तो होते रहते हैं। उनका यह बयान दर्शाता है कि जिस परिवार का बेटा गया है, उसके प्रति उनके मन में कितनी संवेदना है। वजीर सिंह पूनिया ने साेमवार काे कहा कि आर्यनगर गांव में थोड़ी सी दूरी पर लगभग एक दर्जन स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं। यह जगह भी ज्यादा लंबी नहीं है और गांव के आसपास वैसे भी वाहनों की स्पीड कम रहती है। इसके बावजूद बिना किसी संकेत बोर्ड के गांव में जगह-जगह स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं, जो आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। हाल ही में यहां पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है और कई लोगों को चोटें लगी है। यही नहीं, यहीं पर हुई दुर्घटना में एक युवा की मौत हो चुकी है, जिसके लिए सीधे रूप से लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जिम्मेवार है क्योंकि उनकी देखरेख में सड़क व स्पीड ब्रेकर बनाने का काम हुआ है। यदि उनसे मंजूरी लिए बिना ये ब्रेकर बनाए गए हैं, तो उन्हें तुरंत तोड़ा जाना चाहिए।वजीर सिंह पूूनिया ने कहा कि आर्यनगर गांव प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा का ससुराल भी है। यदि उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके यहां पर ये ब्रेकर बनवाए हैं, तो और भी गलत है क्योंकि ये ब्रेकर आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। उन्होंने इन ब्रेकरों की वजह से हुई एक युवक की मौत को दुखद बताते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई और युवक की मौत पर रणबीर गंगवा के बयान की निंदा की, जिसमें मंत्री ने कहा था कि ऐसे हादसे होते रहते हैं। मंत्री को अपने इस गैर जिम्मेदाराना बयान पर माफी मांगनी चाहिए और अनावश्यक रूप से बनाए स्पीड ब्रेकर तुरंत हटवाने चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे इन स्पीड ब्रेकरों को स्टेट्स सिंबल न बनाएं और जनता के हित में इन्हें हटवाने में सहयोग दें।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
