HimachalPradesh

जलशक्ति विभाग पैरा वर्कर्स का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन, सरकार को चेतावनी

जलशक्ति विभाग के पेरावर्कर्स प्रदर्शन करते हुए

शिमला, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल विधानसभा के शिमला में चल रहे मानसून सत्र के सातवें दिन जलशक्ति विभाग के पैरा वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर विस परिसर के बाहर चौड़ा मैदान में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो प्रदेश में पानी की सप्लाई रोक दी जाएगी।

धरने में भाजपा विधायक हंसराज, विनोद कुमार, रीना कश्यप और इंद्र दत्त लखनपाल भी पहुंचे। उन्होंने पैरा वर्कर्स को भरोसा दिलाया कि विपक्ष उनके साथ खड़ा है और उनकी आवाज सदन के भीतर उठाई जाएगी। इस अवसर पर नाचन के भाजपा विधायक विनोद कुमार ने कहा कि जलशक्ति विभाग के पैरा वर्कर्स विपरीत परिस्थितियों में बेहद कम वेतन पर सेवाएं दे रहे हैं। सरकार को उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

धरने को संबोधित करते हुए जलशक्ति विभाग पैरा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष महेश वर्मा ने कहा कि यूनियन बीते चार-पांच वर्षों से अपनी मांगें उठा रही है, लेकिन पॉलिसी को लेकर स्थिति अब तक साफ नहीं हुई है। उन्हें बेहद कम वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने नाराजगी जताई कि डिप्टी सीएम का काफिला धरना स्थल से निकला, लेकिन उन्होंने रुककर उनकी समस्याएं नहीं सुनीं।

महेश वर्मा ने कहा कि पैरा वर्कर्स मुख्यमंत्री या मंत्रियों से मिलने विधानसभा के भीतर नहीं जाएंगे। जैसे नेता चुनाव के समय वोट मांगने उनके पास आते हैं, वैसे ही आज वे बाहर आकर उनसे मिलें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने बातचीत नहीं की तो यूनियन अगली रणनीति बनाएगी और प्रदेश को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top