Haryana

हिसार : गांवों में विवाद का कारण बनने लगा जलभराव

रोड जाम करते सुलखनी के ग्रामीण।
मौके पर खड़े सुलखनी के ग्रामीण।

सुलखनी व घिराव में हुआ विवाद, प्रशासन ने निपटाया

हिसार, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में लगातार रूक-रूककर हो रही बरसात व इससे होता

जलभराव अब गांवों बीच विवाद का कारण बनने लगा है। इसी के चलते रविवार को सुलखनी व घिराव

गांव में विवाद हो गया, जिसे अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत से हल करवाया। बताया जा रहा है कि सुलखनी गांव के लोगों ने अपने मकानों में घुस रहे बरसाती

पानी से बचाव के लिए सुलखनी-घिराय रोड पर बनी पुलिया (साइफन) खोल दी, जिससे पानी घिराय

गांव की ओर बहने लगा। इस पर घिराय गांव के किसानों ने विरोध जताते हुए मौके पर पहुंचकर

विरोध किया, क्योंकि पानी उनके खेतों में जाकर फसल को नुकसान पहुंचा सकता था।

दोनों

गांवों के ग्रामीणों के बीच बहसबाजी और तकरार बढ़ी तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसी

दौरान सुलखनी गांव के लोगों ने नाराजगी जताते हुए सुलखनी-घिराय रोड पर जाम लगा दिया।

रोड जाम होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस प्रशासन

ने दोनों गांवों के पंचायती व गणमान्य लोगों को बुलाकर बातचीत करवाई।

पिछले कई दिनों से लगातार हुई बरसात से सुलखनी गांव की बाहरी बस्तियों में

जलभराव की स्थिति बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी की निकासी का एकमात्र रास्ता

यही पुलिया है, जिसे बंद रखने पर गांव के घरों में पानी घुसकर और बड़ा नुकसान कर सकता

है। दूसरी तरफ घिराय गांव के किसानों का कहना है कि पानी उनके खेतों में भरकर खड़ी

फसलों को चौपट कर देगा। काफी समझाने और चर्चा के बाद सहमति बनी कि फिलहाल सुलखनी गांव

के मकानों को बचाने के लिए पानी की निकासी घिराय गांव की ओर ही की जाएगी और पुलिया

को खुला रखा जाएगा। पंचायती हस्तक्षेप के कारण मामला शांत हो गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top