Haryana

बहादुरगढ़ की कई कॉलोनी व टीकरी बॉर्डर पर जलभराव से हालात खराब

परनाला और आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाले पुल के बाहर से बह रहा ड्रेन का पानी।

झज्जर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । पखवाड़े भर से मुुंगेशपुर ड्रेन ओवरफ्लो हो रही है। दो दिन से इसका जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बहादुरगढ़ और दिल्ली बॉर्डर पर हालात खराब हो रहे हैं। बुधवार को ड्रेन का जलस्तर छह इंच और बढ़ गया और ड्रेन फिर से दो स्थानों से टूट गई। इससे न केवल बहादुरगढ़ की तीन कॉलोनियों, परनाला गांव बल्कि दिल्ली की पीवीसी मार्केट में भी दो से ढाई फुट तक पानी भर गया है। झाड़ौदा कलां गांव की गीतांजलि कॉलोनी के लोग तो पिछले 15 दिनों से परेशान हैं। बहादुरगढ़ सीमा में प्रशासन की ओर से तटबंध बनाए गए हैं, लेकिन दिल्ली सीमा में टूट रही ड्रेन के पानी को रोकने के लिए कोई कार्य नहीं किया जा रहा है।

मुंगेशपुर ड्रेन ओवरफ्लो और टूटने के कारण छोटूराम नगर, विवेकानंद नगरए धर्म विहार, परनाला गांव में ड्रेन का पानी खड़ा हुआ है। पानी की निकासी के कोई ठोस इंतजाम नहीं हो पा रहे हैं। बुधवार को ड्रेन फिर से दो स्थानों पर टूट गई। अबकी बार ड्रेन आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र की तरफ टूटी है। इसका पानी औद्योगिक क्षेत्र में भर रहा है। जबकि इससे पहले ड्रेन बहादुरगढ़ बाइपास की तरफ टूट चुकी है। वहीं झाड़ौदा स्थित गीतांजलि कॉलोनी में भी ड्रेन टूटने से 15 दिनों से पानी 5.6 फुट भरा है। छोटूराम नगर और गीतांजलि कॉलोनी में रहने वाले अधिकतर लोग बेघर हो गए हैं। परनाला गांव को आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ने वाले पुल के बाहर से ड्रेन का पानी बह रहा है।

दिल्ली की पीवीसी मार्केट में सड़क पर पानी भरने के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इस पानी के बीच से विद्यार्थी स्कूल जाने को मजबूर हैं। पानी भी दो से ढाई फुट तक जमा हो रहा है। पानी की मात्रा बढ़ती जा रही है। ड्रेन टूटने के कारण यहां पर यह स्थिति बनी है। बुधवार को कई वाहन चालक इस पानी में जाने से बचते नजर आए। कई ने अपने वाहन को बीच पानी ले जाकर वापस मोड़ दिया। गीतांजलि कॉलोनी निवासी सुमेश मिश्रा, विद्या पांडे, सुनीता देवी ने बताया कि दिल्ली प्रशासन और दिल्ली सरकार की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है। अब बड़ों से लेकर बच्चे परेशान हो रहे हैं।

ड्रेन का पानी छोटूराम नगर, विवेकानंद नगर और धर्म विहार में बढ़ रहा है। छोटूराम नगर में पानी का रंग काला हो गया है। लोग इस पानी के बीच से होकर निकलने को मजबूर हैं। यहां पर बीमारियां फैलने का खतरा ज्यादा बना हुआ है। यहां के निवासी विवेक चतुर्वेदी, धनपत मिश्रा,संदीप कुमार ने कहा कि प्रशासन को यहां पर मच्छर मार दवाईयों का छिड़काव करवाना चाहिए। अन्यथा यहां पर आने वाले दिनों महामारी फैल सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top