Haryana

सिरसा के चोपटा क्षेत्र में बरूवाली नहर टूटने से दो सौ एकड़ भूमि में जलभराव

माखोसरानी के समीप टूटी बरूवाली नहर।

सिरसा, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के सिरसा जिले के गांव माखोसरानी के समीप बुधवार को बरूवाली नहर टूटने से करीब 200 एकड़ भूमि में जलभराव हो गया। नहर टूटने की सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद नहर को नहराना हेड से बंद करवाया गया। ग्रामीणाें के अनुसार, गांव माखोसरानी के समीप वरूवाली नहर में गांव निवासी बंसीलाल श्योरण के खेत की तरफ बुधवार सुबह दरार आ गई। इससे नहर में 80 फीट कटाव आ गया। जिससे तेजी से खेतों की तरफ पानी बहने लगा। किसान बंसी श्योराण, कृष्ण श्योराण, बंसी भाखर, प्रताप भाखर, विकास नागल के खेतों में पानी भर गया है। किसानों ने नहर टूटने की सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद नहर को नहराना हेड से बंद करवाया गया। नहर को जेसीबी व मजदूरों की सहायता से ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया है। खेतों में जलभराव होने से फसल को काफी नुकसान होने की आशंका है। किसानों का कहना है कि पहले ही बरसात के कारण नरमा-कपास की फसल तबाह हो गई थी और अब नहर टूटने से बची हुई फसल भी तबाह हो गई है।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले शेरांवाली नहर भी उमेदपुरा व मेहणाखेड़ा के समीप टूट गई थी। इससे सौ एकड़ भूमि में जलभराव हो गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top