Haryana

पानीपत के नौल्था गांव का मुख्य बाजार में जलभराव, नाले पर अतिक्रमण से जल निकासी बाधित

पानीपत के गांव नौल्था की गलियों में भरा पानी।

पानीपत, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पानीपत जिले के गांव नौल्था का मुख्य बाजार में जलभराव हो गया। जल निकासी की अपर्याप्त व्यवस्था के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई, जिससे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।

ग्रामीण सावन जागलान, पवन सिंह और चंदर सिंह जागलान ने बताया कि बाजार में अंग्रेजों के जमाने का एक बड़ा नाला था। इस नाले पर ग्रामीणों ने मकान बना लिए हैं, जिससे इसकी सफाई में बाधा आने लगी। पहले यह नाला आसानी से साफ हो जाता था। ग्राम पंचायत ने समस्या के समाधान के लिए पुराने नाले के ऊपर और मकानों के सामने से एक नया नाला बनाया, जिसमें पत्थर के पाइप डाले गए। हालांकि, ये पाइप छोटे होने के कारण पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पा रही है और ये आसानी से साफ भी नहीं होते हैं।

सरपंच बलराज सिंह जागलान ने बताया कि नाले पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को हटाने के लिए पिछली पंचायत द्वारा कई बार सूचना दी गई थी, लेकिन मकान नहीं हटाए गए। इसी कारण मकानों के सामने से अलग नाला बनाकर पत्थर के पाइप डालने पड़े। उन्होंने कहा कि नाले में प्लास्टिक और अन्य कचरा जमा होने से भी रुकावट आती है, जिससे पूरे गांव को परेशानी हो रही है जिसका कोई स्थाई समाधान होता दिखाई नहीं रहा है, जब तक लोगों द्वारा नाले पर किए गए निर्माण को नहीं हटाया जाता।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top