Jammu & Kashmir

बिश्नाह कस्बे में माइनर नहर से पानी नहीं निकाले जाने पर सड़कों में जलभराव

जम्मू, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

बिश्नाह कस्बे में पानी की माइनर नहर से पानी की निकासी न होने के कारण सड़कें पानी से भर गईं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हो गए। इस समस्या को लेकर नागरिकों ने पीडब्ल्युडी, म्युनिसिपल कमेटी और सिंचाई विभाग के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया।

इस दौरान बिश्नाह म्युनिसिपल कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन जय भारत ने विरोध जताने के लिए कुर्सी लेकर सड़क के बीच बैठकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने और पानी की निकासी सुनिश्चित करने की मांग की।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top