Uttar Pradesh

वाराणसी में रिमझिम बारिश के बाद झमाझम बारिश, निचले इलाकों में जलभराव

वाराणसी में बारिश का नजारा

—मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया, सावन में मौसम हुआ सुहाना

वाराणसी, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन मास के छठवें दिन बुधवार को वाराणसी में सुबह से ही बादलों की आवाजाही और रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा। देर शाम होते-होते बारिश ने रफ्तार पकड़ ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे शहर के निचले इलाकों, गलियों और सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई। बारिश के चलते संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। हालांकि, लगातार बारिश से तापमान में गिरावट आई है और उमस भरी गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है। शाम होते-होते मौसम सुहावना हो गया।

मौसम विभाग ने गुरुवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही पड़ोसी जनपद चंदौली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, बीते 30 जून तक जिले में कुल 94.4 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो औसत से कम थी। इसके बाद जुलाई में बारिश में तेजी आई, और अब तक कुल 264.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 20फीसदी अधिक है। मंगलवार को ही 13 मिमी बारिश दर्ज की गई।

—तापमान में गिरावट

बारिश से वाराणसी में रात 11 बजे अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रही। इसके पहले मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top