Uttar Pradesh

जल निकासी न होने से जोगी डेरा में जलभराव, ग्रामीण परेशान

फोटो - गंदगी से बजबजाती गालिया

–जल निकासी न होने से जोगी डेरा में जलभराव, ग्रामीण परेशान

–गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर लोग, मच्छरों से बीमारी का खतरा

औरैया, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढीकियापुर के मजरा जोगी डेरा में जल निकासी की व्यवस्था न होने से ग्रामीणों का जीवन दुश्वार है। बीते तीन दिनों से रुक-रुककर हुई बारिश ने गलियों को तालाब में बदल दिया है। नाले और नालियों की सफाई न होने के कारण पानी निकासी ठप है, जिससे लोगों को बरसाती और गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ रहा है।

ग्रामीण चंचल नाथ, संजू नाथ, महेश नाथ, रफीक, विजय नाथ, राजेंद्र नाथ और नेहरू नाथ का कहना है कि समय पर नालियों की सफाई नहीं कराई गई। जिससे जलभराव की स्थिति बन गई। इसके कारण मच्छर पनप रहे हैं और बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। कई बार ग्राम प्रधान और ब्लॉक अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

ग्रामीणों की मांग है कि विकास खंड कार्यालय सफाई कर्मचारियों को निर्देशित करें, ताकि नाले-नालियां खोले जा सकें और बारिश का पानी गांव से बाहर निकल सके।

इस सम्बंध में बीडीओ सहार राजनरायन त्रिपाठी ने कहा कि जलभराव की जानकारी उन्हें नहीं थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सफाई कर्मियों की टीम भेजकर पूरे मजरे की सफाई कराई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top