
अररिया 09 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । फारबिसगंज शहर के बीचोंबीच बहने वाली सीताधार नदी एक बार फिर स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। नरपतगंज प्रखंड के मिर्जापुर स्थित नहर के टूटने से नेपाल की ओर से बड़ी मात्रा में पानी आने लगा, जिसके चलते सीताधार का जलस्तर अचानक बढ़ गया। परिणामस्वरूप काली मेला रोड, कुबेर टोला, सीताधाम सहित कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
पानी के ठहराव के साथ ही जलकुंभी की अधिकता ने हालात को और बिगाड़ दिया है। जल निकासी अवरुद्ध हो जाने से निचले इलाकों के घरों और सड़कों पर पानी भर गया है।
समाजसेवी रमेश मेहता ने नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर जलकुंभी नहीं हटाई गई, जिसके कारण आज स्थिति विकराल हो गई है। बढ़ते जलजमाव से परेशान लोगों ने काली मेला रोड पर कुछ देर के लिए प्रदर्शन किया। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद लोगों को शांत कराया गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद नूतन भारती, कार्यपालक पदाधिकारी, स्वच्छता प्रभारी और प्रधान सहायक सहित पूरा अमला मौके पर पहुंच गया। प्रशासनिक टीम जलकुंभी हटाने और पानी की निकासी बहाल करने में जुटी।
एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने भी संबंधित अधिकारियों को तत्काल जलकुंभी साफ करने और जल निकासी सुचारू करने का निर्देश दिया है।
मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि नगर परिषद की ओर से जलकुंभी हटाने का कार्य जारी है। आईटीआई के पास स्थित साइफन की सफाई पूरी कर दी गई है, जिससे अब पानी का बहाव सामान्य हो गया है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
