Haryana

जींद : बराड़ खेड़ा में बरसात से 200 एकड़ में हुआ जलभराव

बराड़ खेड़ा गांव में हुए जलभराव को दिखाते हुए किसान।

जींद, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । जुलाना क्षेत्र के बराड़ खेड़ा गांव में गत दिनों हुई बरसात के कारण 200 एकड़ धान की फसल जलमग्न हो गई। किसानों को जलभराव से काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने बरसाती पानी की जल्द निकासी और मुआवजे की मांग की है। किसानों ने कहा कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया लेकिन कोई भी समाधान नही हो पाया है।

शनिवार को बराड़ खेड़ा गांव निवासी किसान नवीन, अनूज, रोहित, मनदीप, रामकुमार, दलबीर आदि ने बताया कि गत दिनों हुई बरसात के कारण लगभग 200 एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई। किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द निकासी का समाधान किया जाए ताकि दोबारा से धान की फसल की रोपाई कर सकें। किसानों ने कहा कि उनकी खराब हुई फसल का जल्द से जल्द गिरदावरी करवा कर मुआवजा दिया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top