Madhya Pradesh

मध्‍य प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले गिरेगा पानी, इंदौर-उज्‍जैन सहित चार संभागों में बारिश का अलर्ट

मौसम (फाइल फोटो)

भोपाल, 26 सितम्‍बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे विदाई ले रहा है, लेकिन इससे पहले एक अंतिम दौर की बारिश राज्य के कई हिस्सों को भिगोने वाली है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों (26 से 29 सितंबर तक) के लिए इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और उज्जैन संभागों में हल्की से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। एक नया निम्न दबाव क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश और सटे इलाकों पर बनने से इन संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। हालांकि, इससे पहले कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के चार जिले नीमच, श्योपुर, भिंड और मुरैना से मानसून लौट चुका है। अगले एक-दो दिन में ग्वालियर, दतिया और मंदसौर से भी मानसून के लौटने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार के लिए इन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी नहीं की। बाकी सभी जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक होने के आसार जताए हैं। अगले 2 दिन तक कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 28 और 29 सितंबर को तेज बारिश का अलर्ट है। इंदौर, देवास, खरगोन, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में बारिश हो सकती है।

भोपाल में आज तेज धूप और उमस का प्रकोप रहेगा। अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम 22-24 डिग्री रहेगा। आर्द्रता अधिक होने से लोगों को गर्मी का अहसास होगा, लेकिन शाम तक हल्की फुहारें पड़ सकती हैं। दूसरी ओर, नीमच, श्योपुर, भिंड और मुरैना जिलों से मानसून पूरी तरह लौट चुका है। इन इलाकों में अब शुष्क मौसम का राज होगा, और तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है।

इससे पहले गुरुवार को मंडला-रीवा में पौने 2 इंच पानी गिरा। वहीं, उज्जैन, जबलपुर, सतना, सिवनी, सीधी, उमरिया और बालाघाट में हल्की बारिश दर्ज की गई। राजधानी भोपाल में तेज धूप खिली। इससे गर्मी और उमस का असर रहा। इंदौर, ग्वालियर में भी मौसम साफ रहा। प्रदेश में अब तक औसत 44.1 इंच बारिश हो चुकी है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top