Assam

गुवाहाटी में मूसलाधार बारिश से जलभराव, यातायात बुरी तरह प्रभावित

बारिश के बाद जलभराव ने बढ़ाई परेशानी

गुवाहाटी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरुवार दोपहर हुई मूसलधार बारिश से गुवाहाटी महानगर का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शहर के कई महत्वपूर्ण इलाके और सड़कें पानी में डूब गईं। तरुण नगर, अनिल नगर, नवीन नगर, गणेशगुड़ी-हाथीगांव, गणेशगुड़ी-बेलतला मार्ग सहित कई जगहों पर जलभराव हो गया। इसके अलावा धिरेनपाड़ा, कालापहाड़, सुवागपुर, चांदमारी, सुंदरपुर, लोखड़ा, डाउन टाउन, गणेश मंदिर, काहिलीपाड़ा, जतिया, बेहारबाड़ी, नालापारा, पंजाबाड़ी, छह माइल, रुक्मिणीगांव, सातगांव, नूनमाटी और जोराबाट आदि इलाके भी बाढ़ जैसे हालात से प्रभावित हुए।

जलभराव के कारण जीएस रोड, एटी रोड, भवेंद्र सैकिया पथ, हरिदेव पथ, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, एके आजाद रोड, बी बरुवा रोड और मणिराम बरुवा पथ पर भारी जाम लग गया। हालांकि, सरकारी दफ्तर और दुकानें खुली रहीं, लेकिन स्कूल छुट्टी के बाद विद्यार्थियों को लेने आए अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

नागरिकों का कहना है कि खराब नालों की डिजाइन और लोगों की लापरवाह आदतें, जैसे नालियों में कचरा फेंकना और सड़कों को डस्टबिन की तरह इस्तेमाल करना, कृत्रिम बाढ़ की समस्या को और बढ़ा रही हैं। नगर विकास विभाग और गुवाहाटी नगर निगम की ओर से नालों के निर्माण का काम तेज गति से चल रहा है, फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

इस बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे के लिए गुवाहाटी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पहाड़ी और बाढ़ प्रभावित इलाकों में भूस्खलन की आशंका जताते हुए लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top