Chhattisgarh

बलरामपुर : बारिश के बाद चांदो चौक क्षेत्र में जलभराव, आवागमन प्रभावित

चांदो चौक।

बलरामपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय बलरामपुर स्थित चांदो चौक के समीप चांदो रोड पर हर वर्ष की तरह इस बार भी भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। बारिश के कुछ घंटों बाद ही सड़क तालाब का रूप ले लेती है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय नागरिकों ने (Udaipur Kiran) को बताया कि, यह समस्या वर्षों से बनी हुई है, परंतु अब तक स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। पिछले वर्ष भी इसी क्षेत्र में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति बनी थी और इस बार भी वही हालात दोहराए जा रहे हैं।

इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रणव राय ने आज शुक्रवार को बताया कि, जलभराव की स्थिति नालियों के जाम होने के कारण उत्पन्न हो रही थी। नाली की सफाई का कार्य जारी है। वहीं, नाली के ऊपर अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया गया है, जिसे हटाने की कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि, नगर पालिका द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है और जल्द ही इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस योजना बनाई जाएगी।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि वर्षा ऋतु में होने वाली इस समस्या का जल्द समाधान निकाला जाए, ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Most Popular

To Top