रांची, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर देशभर की नदियों से एकत्रित जल से नई दिल्ली स्थित उनकी प्रतिमा पर जलाभिषेक किया जाएगा।
जल संगम से जन संगम कार्यक्रम के तहत यह जलाभिषेक होगा। इसे लेकर प्रमुख 25 नदियों का जल भव्य कार्यक्रम आयोजित कर संग्रह किया जाना है। इसके तहत सोमवार को रांची में स्वर्णरेखा नदी से भी जल उठाया गया। इस जल को अभिषेक के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। जल संगम से जन संगम अभियान के तहत होने वाले इस आयोजन को लेकर चुटिया स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर के समीप स्वर्णरेखा नदी से जल लिया गया। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
इस जल को ट्रेन से दिल्ली ले जाया जाएगा। सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम पूरे देश की एकता और श्रेष्ठ का बोध कराने वाला भी होगा। इस बाबत रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस तरह से भारत की एकता को मजबूत किया। भारत को अखंड बनाया, यह आयोजन उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का कार्यक्रम है। 25 राज्यों से आए नदियों के जल से सरदार पटेल की प्रतिमा का जलाभिषेक उनके प्रति हमारी कृतज्ञ श्रद्धांजलि है। सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र ने सरदार पटेल और उनके कार्यों को अभूतपूर्व सम्मान दिया है। देश का जन जन सरदार पटेल के जीवन से वाकिफ हो, इस उद्देश्य के साथ प्रत्येक वर्ष ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak