Uttar Pradesh

20 दिनों से ठप नल की जलापूर्ति, ग्रामीण कुएं व झरनों का पानी पीने को विवश

भैसौढ बलाय पहाड़ ग्राम सभा के पश्चिम टोला कोलान बस्ती में कुएं का पानी निकालकर कर कपड़े से छानते ग्रामीण

मीरजापुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । ड्रमंडगंज क्षेत्र के लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में पिछले 20 दिनों से नल से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। बिजली की समस्या के चलते ग्रामीणों को कुएं, बंधी और पहाड़ के झरनों से पानी लाकर पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।

ग्रामीण रानी, छोटकी, लाजो, सुदामा, परमेश्वर, मिठाई, हीरामनी और सिद्धनाथ सहित अन्य लोगों ने बताया कि बीते तीन सप्ताह से नलों में पानी नहीं आ रहा है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है।

इस संबंध में एडीओ पंचायत हलिया रूपेश श्रीवास्तव ने बताया कि नल से जल आपूर्ति ठप होने पर ग्राम सचिव को टैंकर से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं जल निगम के अवर अभियंता अरुण प्रभाकर ने बताया कि गलरा गांव स्थित सीडब्ल्यूआर-5 से देवहट सीडब्ल्यूआर-8 तक बिजली की लो वोल्टेज की समस्या के कारण आपूर्ति बाधित है। विद्युत विभाग को अवगत करा दिया गया है और समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने पेयजल संकट को देखते हुए जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार से हस्तक्षेप कर समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top