Jammu & Kashmir

कोड़ी खड्ड गांव में पानी की किल्लत, ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर

जम्मू, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुरमंडल ब्लॉक के दियोन पंचायत के कोड़ी खड्ड गांव के लोग इन दिनों गंभीर जल संकट से जूझ रहे हैं। हाल ही में हुई बारिश और बाढ़ ने गांव की जीवनरेखा कहे जाने वाले तीनों कुओं को मलवे से पूरी तरह भर दिया है। कुएं बंद हो जाने के बाद अब गांव में पीने के पानी का कोई भी शुद्ध स्रोत शेष नहीं बचा है।

ग्रामीणों ने बताया कि मजबूरी में उन्हें नाले का दूषित पानी पीना पड़ रहा है। इस कारण गांव के कुछ लोग जैसे नसीम बीबी, राजो बीबी और मुबारक अली बीमार हो गए हैं और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द कुओं की सफाई कर उन्हें चालू नहीं किया गया तो ढाई सौ लोगों की आबादी वाले इस गांव के स्वास्थ्य पर बड़ा खतरा मंडरा सकता है।

गांव वालों ने यह भी आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद उनके गांव में अब तक न तो किसी प्रकार की सरकारी पाइपलाइन बिछाई गई है और न ही कोई दूसरा पानी का स्रोत उपलब्ध कराया गया है। ग्रामीणों ने इस लापरवाही की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

गांव के हनीफ, सदीक खान, मोहम्मद गोशा और मोहम्मद मुबारक अली ने उमर अब्दुल्ला, मुख्यमंत्री तथा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अपील की है कि गांव में जल्द से जल्द पीने के पानी की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को उनकी मूलभूत सुविधा और अधिकार मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top