
बीकानेर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की माताजी स्वर्गीय स्नेहलता के निधन उपरांत रविवार को खींवसर स्थित उनके निवास पर जल संसाधन कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत के साथ बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक जताया।
इस दौरान जिला महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित, ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर सिंह चारण, जिला प्रवक्ता महेंद्र ढाका, सोशल मीडिया जिला संयोजक पवन स्वामी, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री सी आर चौधरी, विजयपाल कुकणा एवं किशन लाल जोशी सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
