
हरिद्वार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ मेले में कांवड़ियों की सुरक्षा में पुलिस प्रशासन दिन-रात लगा हुआ है। ऐसे में जल पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ गंगा में डूबने वालों को बचाने के कार्य में लगी हुई है। शुक्रवार को जल पुलिस ने गंगा में डूब रहे तीन कांवड़ियों को बचाया।
पुलिस विभाग के मुताबिक, हरकी पैड़ी के समीप जोधपुर भवन के सामने गंगा स्नान कर रहे तीन कांवड़िये अचानक गहरे पानी में डूबने लगे। कांवड़ियों को डूबता हुआ देख ड्यूटी पर गश्त कर रही जल पुलिस की टीम ने समय रहते स्थिति को भांप लिया और तत्काल राहत कार्य शुरू किया। जल पुलिस की टीम ने गंगा में छलांग लगाकर तीनों कांवड़ियों को सकुशल बाहर निकाल लिया। बचाए गए कांवड़ियों में तनिश पुत्र वौनटैक्स, उम्र 16 वर्ष, मुकेश पुत्र वौनटैक्स, उम्र 22 वर्ष, निवासीगण मदन गिरी एस 1, नई दिल्ली व पवन कुमार पुत्र मोतिया, उम्र वर्ष, निवासी अंदरपुरी, दिल्ली बताए गए हैं। बचाए जाने पर कांवड़ियों ने जल पुलिस की टीम का आभार व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
