Uttrakhand

देवदूत बनकर आई जल पुलिस ने बीच गंगा में फंसे सात श्रद्धालुओं की बचाई जान

बाहर निकाले गए यात्री

हरिद्वार, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा नदी के अचानक जलस्तर बढ़ने से एक टापू पर फंसे सात श्रद्धालुओं को जल पुलिस ने देवदूत बनकर सकुशल रेस्क्यू कर लिया। यह श्रद्धालु पंजाब, मेरठ, जालंधर और बंगाल के निवासी हैं।

जानकारी के अनुसार, नहाने के दौरान सात श्रद्धालु गंगा के बीच टापू तक पहुंच गए थे, लेकिन अचानक गंगा का जल स्तर बढ़ने लगा, जिससे वे बीचों-बीच फंस गए। उनकी जान का खतरा देख कर जल पुलिस की टीम तुरंत हरकत में आई और बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

जल पुलिस के जवानों ने नावों के जरिए तेजी से श्रद्धालुओं तक पहुंचकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। बचाए गए सभी सातों श्रद्धालु अलग-अलग राज्यों से हरिद्वार आए थे, जिनमें पंजाब, मेरठ, जालंधर और बंगाल के लोग शामिल हैं।

जल पुलिस की त्वरित और सफल कार्रवाई की बदौलत एक बड़ा हादसा टल गया। श्रद्धालुओं और उनके परिजनों ने जल पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने सभी यात्रियों से गंगा में स्नान करते समय सावधानी बरतने और जलस्तर का ध्यान रखने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top