Uttar Pradesh

ग्राम पंचायत भासोंन में जलजीवन मिशन ठप, ग्रामीण अब भी तरस रहे एक बूंद पानी को

फोटो

पांच गांवों में नहीं शुरू हुई सप्लाई, गलियां खुदी पड़ीं, शिकायतों पर नहीं हो रही सुनवाई

औरैया, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के विकास खंड औरैया के ग्राम पंचायत भासोंन में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जलजीवन मिशन की पोल खुलती नजर आ रही है। योजना का उद्देश्य हर घर तक नल से जल पहुंचाना है, लेकिन हकीकत यह है कि आज तक यहां के ग्रामीणों को एक बूंद पीने का पानी तक नसीब नहीं हुआ है।

ग्राम प्रधान रूप सिंह ने बताया कि भासोंन पंचायत में पांच गांव शामिल हैं, लेकिन किसी भी गांव में अब तक जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि हमने जल निगम को कई बार लिखित शिकायतें दीं, लेकिन न तो कोई अधिकारी मौके पर आया और न ही समस्या का समाधान हुआ।

गांव निवासी दीपक ने बताया कि जल निगम की लापरवाही से पूरे गांव की गलियां खोद दी गईं हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भी दिक्कत हो रही है। “पानी तो आज तक नहीं मिला, लेकिन सड़कें टूटकर धूल उड़ाने लगी हैं,” उन्होंने नाराजगी जताई।

वहीं ग्रामीण गीतम सिंह, चरण सिंह, धनीराम और संजय सिंह ने कहा कि प्रशासन की उदासीनता से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द पानी की सप्लाई शुरू करने और गलियों की मरम्मत कराने की मांग की है। इस संबंध में जलनिगम से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो पाया ।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top