Uttrakhand

श्रीनगर में अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा, धारी देवी में मंदिर व दुकानों को करवाया बंद

पौड़ी गढ़वाल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में हो रही लगातारा बारिश से शुक्रवार को श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने से जनपद में अलर्ट जारी कर दिया गया।

चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों में हो रही भारी बारिश के कारण पौड़ी जिले की सीमा में अलकनंदा नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। कलियासौड़ से करीब एक किलोमीटर आगे मिनी गोवा बीच पर नदी का पानी बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंच गया, जिससे सड़क जलमग्न हो गई। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने इस मार्ग पर यातायात रोक दिया है। श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जाने वाले वाहनों को फरासू के पास सुरक्षित स्थान पर रोका गया, है, जबकि कुछ वाहनों को कलियासौड़ पुलिस चौकी पर रोककर रखा गया।

श्रीनगर क्षेत्र में भी अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। धारी देवी मंदिर के मार्ग पर स्थित दुकानों तक पानी पहुंच गया है। सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर और दुकानों को बंद करा दिया गया है।

जल पुलिस एवं स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने आमजन से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि ऊपरी जिलों में हुई भारी बारिश से नदी का पानी चेतावनी स्तर से ऊपर चला गया था, हालांकि ख़तरे के निशान से नीचे रहा। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा।

कहा कि धारी देवी क्षेत्र में दुकानों को बंद कराया गया, वहीं नदी के किनारे स्थित विद्यालयों को संभावित खतरे के मद्देनज़र एहतियातन बंद कर दिया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिनी गोवा बीच के पास पानी भरने से यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया और आवाजाही भी रोक दी गई थी। हालांकि नदी का जलस्तर धीरे-धीरे सामान्य होने पर गोवा बीच मार्ग आवाजाही के लिए संचालित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम की परिस्थितियों को देखते हुये सभी लोग सतर्क रहें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top