
मंडी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । यूं तो शनिवार को मौसम विभाग ने मंडी के यलो अलर्ट घोषित किया था मगर पूरा दिन इसका कोई असर देखने को नहीं मिला। दोपहर को अचानक मंडी शहर के आसपास बादल उमड़े, आसमान में घोर अंधेरा छा गया और कुछ ही देर में इतना पानी बरस गया कि जिन सड़कों पर मूसलाधार बारिश में भी पानी नहीं ठहरता था वहां पर कई कई फीट पानी बहता नजर आया। वाहन चलाना मुश्किल हो गया, एक तरह से पूरा शहर कुछ ही देर में जलथल हो गया। इसके विपरीत जिले के दूसरे हिस्सों में धूप भी खिली रही और कहीं कहीं बादल भी छाए रहे मगर इतनी तेज बारिश होने की सूचना नहीं है। हां तेज हवाएं जरूर चली व वातावरण में ठंडक भी इन हवाओं से महसूस हुई। मंडी में दोपहर के वक्त आधा घंटे की झमाझम बारिश के बाद मौसम फिर से खुल गया। आम दिनों के मुकाबले जिले की मुख्य सड़कों पर आवागमन सुगम तरीके से चलता रहा। फोरलेन पर भी जाम से हल्की राहत नजर आई।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
