Jammu & Kashmir

बाहरोठ गांव में जल संकट, ग्रामीणों ने प्रशासन को सौंपी शिकायत

जम्मू, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

बुढ़ाल डिवीजन के बाहरोठ गांव में पीने के पानी की भारी कमी के चलते स्थानीय निवासियों को गहरे संकट का सामना करना पड़ रहा है। पानी की आपूर्ति बाधित होने से लोगों को रोज़मर्रा के कामकाज के लिए दूर-दराज़ से पानी लाना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पीएचई विभाग के फील्ड स्टाफ ने गांव की मुख्य पाइपलाइन काटकर पानी की सप्लाई किसी अन्य क्षेत्र की ओर मोड़ दी है, जिसके कारण बाहरोठ में गंभीर जल संकट पैदा हो गया है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नायब तहसीलदार बुढ़ाल से मुलाकात कर पानी संकट से संबंधित एक प्रस्ताव सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व वार्ड पंच गुलाम मोहिउद्दीन नाज्जर, सैयद इम्तियाज़ शाह, गुलफ़राज़ शाह, दिलदार अहमद मलिक और मौलवी मोहम्मद मुश्ताक सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।

नायब तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि दो दिनों के भीतर पीने के पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने तत्काल पीएचई विभाग के जूनियर इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों से फोन पर बात कर बाहरोठ गांव का दौरा कर मौके पर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की और उम्मीद जताई कि जल्द ही पानी की आपूर्ति बहाल होने से राहत मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top